scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में बिगड़े हालात, कोरोना मरीज 10 हजार के पार! देखें यह रिपोर्ट

मुंबई में बिगड़े हालात, कोरोना मरीज 10 हजार के पार! देखें यह रिपोर्ट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना से बेहाल है. यहां कोरोना का आंकड़ा 10 हजार के पार हो चुका है. अकेले मुंबई शहर में 412 लोग वायरस की भेंट बढ़ चुके हैं. निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से भी कोविड अस्पतालों में काम करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. बुधवार को मुंबई में वायरस ने 25 लोगों की जान ले ली जबकि 769 लोगों को संक्रमित कर दिया. मुंबई में अबतक 412 लोग कोरोना की मौत मर चुके हैं जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग इसके मरीज हैं. मुंबई के लिए आने वाले दिन भारी हो सकते हैं. अस्पतालों में बेड और डॉक्टरों की कमी हो सकती है. लिहाजा सरकार ने दो टूक कह दिया है कि सभी रजिस्टर्ड डॉक्टरों को कोविड अस्पतालों में 15 दिन ड्यूटी करनी पड़ेगी. देखें ये रिपोर्ट.

Mumbai registered 769 new Covid-19 cases on Wednesday, the highest single day spike in the city, taking the total number of coronavirus cases to a staggering 10,714.At least 25 Covid-19 positive patients died in the last 24 hours in Mumbai. The death toll in the state due to the Covid-19 pandemic now stands at 412.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement