महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आतंक जारी है. यहां पर 24 घंटे में 1233 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल 16758 केस हो गए हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. यहां पर 10714 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है. देखें ये रिपोर्ट.
Mumbai registered 769 new Covid-19 cases on Wednesday, the highest single day spike in the city, taking the total number of coronavirus cases to a staggering 10,714 in financial capital. Maharashtra reported 1,233 fresh Covid-19 cases , this too a new single day high, in the last 24 hours. Watch the video.