scorecardresearch
 
Advertisement

'31 जुलाई तक दिल्ली में चाहिए होंगे 80 हजार बेड', देखें DDMA की बैठक के बाद क्या बोले सिसोदिया

'31 जुलाई तक दिल्ली में चाहिए होंगे 80 हजार बेड', देखें DDMA की बैठक के बाद क्या बोले सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुवाई में एसडीएमए की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मौजूद रहे. बैठक के मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर इसी तरह केस बढ़ते रहे तो 31 जुलाई तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस हो जाएंगे.इस बैठक में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, मैंने दिल्ली के अस्पतालों को सभी मरीजों के लिए खोलने का मामला उठाया और एलजी साहब से पूछा कि आखिरी सरकार के फैसले को क्यों पलटा गया. इस पर राज्यपाल साहब कोई जवाब नहीं दे पाएं. इस वीडियो में देखें बैठक के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia took part in a meeting of State Disaster Management Authority (SDMA) to discuss whether there is community spread of COVID-19 in the national capital and to decide the further strategy to combat coronavirus on Tuesday. Watch the video to know what happened in the meeting.

Advertisement
Advertisement