scorecardresearch
 
Advertisement

'केंद्र को Singapore की चिंता, बच्चों की नहीं', Kejriwal के बचाव में Manish Sisodia का पलटवार

'केंद्र को Singapore की चिंता, बच्चों की नहीं', Kejriwal के बचाव में Manish Sisodia का पलटवार

कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. सिंगापुर स्ट्रेन मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ने बच्चों पर खतरे की बात कही थी, आज बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है, केजरीवाल को बच्चों की चिंता है और केंद्र सरकार को सिंगापुर की चिंता है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे पहले लंदन में स्ट्रेन आया था तब भारत सरकार की लापरवाही की वजह से हजारों लोगों की जान चली गयी, आज दुनिया भर में डॉक्टर चेतावनी दे रहे हैं कि बच्चों पर ख़तरा है, लेकिन समझने की बजाय अलर्ट होने की बजाय सिंगापुर को मुद्दा बनाया जा रहा है. देखें और क्या बोले सिसोदिया.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia accuses Bharatiya Janata Party of doing cheap politics after Foreign Minister S Jaishankar objected to Chief Minister Arvind Kejriwal’s comment on the possibility of new coronavirus strains in Singapore. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement