दिल्ली में अब कोरोना के मरीजों के जलते शवों पर भी राजनीति हो रही है. पंजाबी बाग के शमशान घाट का वीडियो दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया. सिरसा का आरोप है कि शाम 6 बजे तक 45 लोगों का यहां अंतिम संस्कार हुआ. 22 का CNG की मदद से दाह संस्कार हुआ. 67 मौत केवल पंजाबी बाग में हुई है. मौत के आंकड़ों पर केजरीवाल सरकार झूठ बोल रही है. दिल्ली एमसीडी पर काबिज बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार पर अब एक के बाद एक ताबड़तोड़ आरोप लगाएं हैं. आरोप ये है कि दिल्ली सरकार कोरोना के मरीजों की मौत के आंकड़े में हेराफेरी कर रही है. देखें ये वीडियो.
Senior leaders of the three BJP-led municipal corporations have claimed that over 2,000 Covid-19 deaths have taken place in Delhi, while the official tally stood at 1,085 as on Thursday. The blame by the BJP on Kejriwal government has sparked a war of words. Watch the video.