देश में एक बार फिर ओमिक्रॉन के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 58 हज़ार से ज्यादा मामले नए मामले सामने आये हैं. देश भर के हेल्थ एक्सपर्ट्स भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहें है. इसी बीच राहत की बात ये है कि देश के कई एक्सपर्ट डॉक्टर्स का मानना है कि ओमिक्रॉन, पिछले साल तबाही मचाने वाले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक बताया है. साथ ही डॉक्टर्स ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े कई बड़े सवालों के जवाब भी दिए. आखिर कितना खतरनाक है ये ओमिक्रॉन? सुनिए खुद एक्सपर्ट्स से.
Corona third wave is said to have hit India and the government agencies are constantly on alert. In the last 24 hours the country observed more than 58 thousand fresh Covid-19 cases. Among all these chaos there is a news to relax. The Doctors across the country have observed that people with Omicron are significantly less likely to develop severe symptoms. How will this Omicron effect in future? Listen what the doctors have to say.