दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने यहां टेस्टिंग पर जोर देने के लिए एक अहम फैसला किया है. राजधानी दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अमित शाह और डॉक्टर हर्षवर्धन ने RT-PCR मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री शुरू की है. हफ्ते के भीतर पूरी दिल्ली में इस तरह की 10 मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री काम करना शुरू कर देंगी. अनुमान है कि एक मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री से 3000 सैंपल लिए जा सकते हैं,यानी 10 वैन से 30 हज़ार सैंपल इकट्ठे किए जा सकते हैं. वहीं कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैठक की. देखिए खास कार्यक्रम.