scorecardresearch
 
Advertisement

बस हुई खराब, चिलचिलाती धूप में खड़े थे मजदूर! आजतक ने यूं की मदद

बस हुई खराब, चिलचिलाती धूप में खड़े थे मजदूर! आजतक ने यूं की मदद

प्रवासी मजदूरों के पलायन की ऐसी कहानी जो ना सिर्फ दर्दनाक है बल्कि इसने पूरे सिस्टम के खोखलेपन को बुरी तरह बेपर्दा कर दिया है. आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को के बेबसी भरे सफर को नजदीक से देखते हुए अब यूपी पहुंच गए हैं. प्रवासी मजदूरों की हालात का जायजा लेते हुए आजतक संवाददाता गोरखपुर और बिहार के रक्सौल के लिए चले थे मजदूरों से मिले. ये मजदूर बिलार के लिए निकले थे लेकिन लखनऊ के शहीद पथ पर इनकी बस जवाब दे गई. बस इन्हें मथुरा से लेकर लंबे सफर पर रवाना हुई थी. इस वीडियो में देखें आजतक ने कैसे इन मजदूरों की मदद की.

Advertisement
Advertisement