देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए बेताब हैं. कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां परेशान मजदूरों को घर जाने से रोका गया तो मजदूर और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. सूरत में पुलिस पर पत्थरबाजी करते मजदूर हैं, दूसरी तरफ हंगामा कर रहे लोगों को संभालने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी हैं. सूरत से सतना के लिए निकले मजदूर इस बात से बेपरवाह कि ऐसा सफर इन्हें मुश्किल में डाल सकता है. पुणे में भी मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया, मजदूर सड़क पर उतर आए. मजदूर मांग कर रहे थे कि सरकार उन्हें किसी भी स्थिति में उनके घर पहुंचाया जाए. हरियाणा के यमुनानगर में भी घर जाने की मांग लेकर सैकड़ों मजदूर सड़क पर आ गए. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, मगर समझने के बजाय मजदूर भड़क गए और जमकर पथराव किया. देखें वीडियो.
Several migrants resorted to violence in Surat, Gujarat while police fired tear gas to disperse the crowd and control the situation. Angry over unfulfilled demands, the migrants damaged vehicles across the street in Surat. The violence had erupted in Kadodara area of Surat district on Monday. The workers demanded that they be sent back to their native places. Watch this video for more details.