दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 75 देशों तक यह वायरस फैल चुका है. भारत में भी इसके चार मामले सामने आ चुके हैं. अब इन बढ़ते मामलों के बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या कोरोना की तरह मंकीपॉक्स की भी कोई वैक्सीन आने वाली है? क्या एक बार फिर दो डोज के फेर में फंसना पड़ेगा? केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी के लिए मंकीपॉक्स के लिए कोई टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. उसने जोर देकर कहा है कि मंकीपॉक्स की मृत्युदर कम है और ये ज्यादा तेजी से नहीं फैलता है. इसी वजह से अभी के लिए टीकाकरण के बजाए सावधानी बरतने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.