दुनिया के इतिहास में शायद ये पहली बार हुआ जब एक वायरस ने पूरी दुनिया को झकझोर कर बदल दिया. कोरोना ने लोगों के दिलों-दिमाग में ऐसी खौफनाक छाप छोड़ी कि सैकड़ों साल बाद भी इसके दर्द को महसूस किया जा सकेगा. आम जिंदगी के नजरिए से देखा जाए तो जीवन का कोई भी ऐसा पहलू नहीं है जो महामारी से प्रभावित ना हुआ हो. दुनिया में कोरोना की शुरूआत किस देश से हुई ये भले ही अभी तक मिलियन डॉलर का सवाल बना हुआ है लेकिन दुनिया का कोई भी ऐसा देश नहीं बचा जहां इसका संक्रमण नहीं फैला. इस साल के अंत तक कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी आ गया जो अब ज्यादातर देशों में पहुंच चुका है. अब तक दुनिया भर से 3 लाख से ज्यादा लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं. सबसे ज्यादा केस यूके में हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.