मुंबई में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1556 के सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना के केस 28 हजार के पार पहुंच गई है और 950 लोगों ने जान गंवा दी है. जो शहर कभी सोता नहीं था, वो डरावने सपने देख रहा है. मजबूत मुंबई मजबूर दिख रही है, बेबस दिख रही है क्योंकि इसे लग गई है कोरोना की नजर. यहां 1 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था लेकिन मई के महीने में ही 1100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. मेडिकल स्टाफ और पुलिसवाले भी तेजी से शिकार बन रहा हैं. मुंबई में 15 पुलिसकर्मी कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा बैठे हैं. देखें वीडियो.