scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: कोरोना पीड़ितों की बढ़ी संख्या, फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किए कैंसर के मरीज

मुंबई: कोरोना पीड़ितों की बढ़ी संख्या, फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किए कैंसर के मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की तादाद दो हजार के करीब पहुंच चुकी है. मुंबई में 217 नए मामले सामने आए हैं. बीएमसी ने बुखार की जांच करने वाले फीवर क्लीनिक का इंतजाम किया है. इस क्लीनिक में जांच के बाद तय होता है कि कोरोना टेस्ट की जरूरत है या नहीं. मुंबई में कोरोना का संकट गहराया तो KEM और टाटा अस्पताल के करीब 60 कैंसर पीड़ितों को बीएमसी ने हिंदमाता फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट कर दिया है. दोनों अस्पतालों में कोरोना की वजह से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किए गए मरीजों को वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं हैं. इनमें से कई मरीजों की हालत गंभीर है. देखें ये रिपोर्ट.

As the number of coronavirus cases is rising day by day, government hospitals in Mumbai have become overcrowded with new patients coming daily. In a bid to make space for coronavirus patients at King Edward Memorial (KEM) and Tata hospital, cancer patients have been shifted to a makeshift facility set up by the BMC under the Hindmata flyover in Dadar area. Watch the video.

Advertisement
Advertisement