scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown in Mumbai? मुंबई में लॉकडाउन के हालात? देखें क्या बोलीं मेयर किशोरी पेडनेकर

Lockdown in Mumbai? मुंबई में लॉकडाउन के हालात? देखें क्या बोलीं मेयर किशोरी पेडनेकर

महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना की रफ्तार तेज हो गई हैं, जिसमें सबसे सबसे बुरा हाल मुंबई का है. यहां लगातार कोरोना के साथ ही ऑमिक्रॉन के केस भी बढ़ रहे हैं. मुंबई में कोरोना के केस 10 हजार के पार पहुंच गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में 18,466 नए कोरोना मरीज मिले, जो सोमवार के मुकाबले 51% ज्यादा है. राज्य में कोरोना के कारण 20 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही मुंबई में लॉकडाउन के हालात बन सकते हैं. इस वीडियो में देखें मुंबई में Lockdown के सवाल पर क्या बोली मेयर किशोरी पेडनेकर.

Corona cases in Mumbai have crossed 10 thousand. At the same time, 18,466 new corona patients were found in Maharashtra, which is 51% more than on Monday. It is being speculated that soon there may be a situation of lockdown in Mumbai. In this video, know what Mayor Kishori Pednekar said on the question of lockdown in Mumbai.

Advertisement
Advertisement