scorecardresearch
 
Advertisement

ये लोग जहालत का पैगाम फैलाते हैं- जमातियों पर भड़के एम एच खान

ये लोग जहालत का पैगाम फैलाते हैं- जमातियों पर भड़के एम एच खान

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 14 हजार से ज्यादा हो गए हैं और मरने की संख्या 400 से ज्यादा. देश में कोरोना संक्रमण के केसिस बढ़ने का एक बड़ा कारण तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों की मूवमेंट भी है. इस मुद्दे को लेकर आजतक के कार्यक्रम दंगल में चर्चा के दौरान राजनीतिक विश्लेषक एम एच खान ने तबलीगी जमात की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये(जमाती) अपने लोगों के बीच में जहालत का पैगाम फैलाते हैं. ये लोग मस्जिद में रुकते हैं, सोते हैं, आप किसी भी आलिम से पूछ लीजिए, इस्लाम किसी को भी मस्जिद में सोने की इजाजत नहीं देता. देखें वीडियो.

The number of novel coronavirus or Covid-19 cases in India is now over 14,000 and more than 400 deaths have been reported. A large number of these cases are linked to the Tablighi Jamaat event. Meanwhile, during a discussion over this issue in Aajtak Dangal show, political analyst MH Khan slammed Jamaat members. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement