देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब इसकी चपेट डॉक्टर भी आने लगे हैं. दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टर को कोरोना होना कितना खतरनातक है, इस मुद्दे पर दिल्ली आजतक के संवाददाता ने बात की IMA संयुक्त सचिव अनिल गोयल से. देखें ये वीडियो.
The spread of coronavirus has created a panic across the nation. Everyday corona cases are increasing. Even the doctors are getting infected by this deadly virus. Will doctors getting corona increase the risk of community transmission.