कोरोना की दूसरी लहर डरावनी है. आज पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर की हॉरर वाली तस्वीरें दिख रही हैं. लगातार आठवें दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा मिली है. मरीजों की संख्या में ये उछाल डरा रहा है लेकिन डरने वाली एक और बात सामने आई है. संक्रमण को पकड़ने वाला RTPCR टेस्ट पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे मरीज मिल रहे हैं जो कोरोना के लक्षणों से पीड़ित है लेकिन इसके बावजूद टेस्ट रिपोर्ट बार-बार निगेटिव आ रही है. यानि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस नई तरह से हमलावर है. कोरोना टेस्ट से जुड़ी इस नई चिंता पर हमारी रिपोर्ट देखिए.
The novel coronavirus variant that is causing India’s current (second) wave is constantly evolving. Doctors from a number of hospitals said that they are witnessing cases where a patient has typical symptoms of the disease but tests negative for the viral infection, sometimes twice or even thrice through RT-PCR. Watch the video.