scorecardresearch
 
Advertisement

नए साल पर उमड़ी भीड़, Delhi से Kolkata तक Corona से बेपरवाह लोग

नए साल पर उमड़ी भीड़, Delhi से Kolkata तक Corona से बेपरवाह लोग

पूरे देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार ने तमाम सख्तियां लागू की हैं. लेकिन नए साल के जश्न में लोग महामारी से बेखौफ नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में देखें दिल्ली, जयपुर, आगरा, मिर्जापुर, शिरडी और कोलकाता की कुछ ऐसी तस्वीरें, जहां ना कोरोना का डर है और ना कोविड नियमों को लेकर गंभीरता. लोग जितने बेखबर हैं प्रशासन भी उतना ही लापरवाह नज़र आ रहा है. देखें वीडियो.

Amid the scare of the third wave in the country, people are flouting covid guidelines. In this video, watch 6 different pictures from different cities, to know how people have become careless about corona guidelines.

Advertisement
Advertisement