scorecardresearch
 
Advertisement

घबराएं नहीं, अखबार से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण, देखें यह रिपोर्ट

घबराएं नहीं, अखबार से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण, देखें यह रिपोर्ट

कोरोना से निपटने के लिए सरकारों से लेकर आम इंसान तक अपने अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं. हालांकि, यह वायरस बिलकुल नया है इसलिए इसके बारे में रिसर्चरों को भी कोई ठोस जानकारी नहीं है. ऐसे में इस बीमारी के प्रसार को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. यहां तक आशंका जताई जा रही है कि घरों में पहुंचने वाले अखबारों के जरिए भी कोरोना बीमारी हम तक पहुंच सकती है. वैज्ञानिकों ने माना है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, कोरोना के फैलने के तरीकों से जुड़े कई दूसरे दावों पर भी एक्सपर्ट ने अपनी राय जाहिर की है. वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट.

From the government to the common man, steps are being taken at their own level to contain the spread of deadly coronavirus. Be that as it may, this infection is totally new, so researchers do not have any data about it. In such a circumstance, many rumors are spread about coronavirus. It is additionally expected that coronavirus sickness may contact us through newspapers arriving at home. Researchers have conceded that there is no fact right now. Simultaneously, scientists expressed their opinion. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement