लॉकडाउन थ्री में शराब की दुकानें खोलने की मिली छूट का आज असर देखने को मिला. लक्ष्मीनगर में शराब की दुकान के बाहर दिखी लंबी कतार जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग दिखे. दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में शराब की दुकानों पर जुटी भीड़.करोल बाग में शराब की दुकानों पर दिखी डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार. दिल्ली में कई जगहों पर खुलते ही बंद की गईं शराब की दुकानें, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे थे पालन. कृष्णानगर, झील चौक में शराब की दुकानें बंद, दिल्ली के नरेला में शराब की लाइन में खड़े लोगों को पुलिस ने खदेड़ा. दिल्ली में लोगों में दिखा फिर से शराब की दुकानें बंद होने का डर, ज्यादा से ज्यादा शराब की खरीददारी करते दिखे लोग .दिल्ली के गोविंदपुरी में महिलाओं ने शराब बिक्री का किया विरोध, दी धमकी- दुकान खुलने पर लगा देंगे आग
The Delhi Police on Monday ordered the shutdown of all liquor shops in East Delhi, Northeast Delhi, Shahdara and Southwest districts, after a vendor failed to maintain physical distancing. Social distancing norms were flouted as standalone liquor shops opened across India on Monday, nearly six weeks after being shut down, amid a lockdown to combat the coronavirus. Watch Nonstop 100 for more information.