देश में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. नए केस तो कम हो ही रहे हैं लेकिन बड़ी राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 57 हजार मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा एक चिंता वाली खबर जरूर है. बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 4194 पहुंच गया है.
There is a continuous decrease in the corona case in the country. In the last 24 hours, more than 2 lakh 57 thousand new cases were reported. A matter of great relief that the number of patients recovering is more than new cases. In the last 24 hours 3 lakh, 57 thousand patients have been recovered.