Omicron BF.7 पुराने वैरिएंट्स की तुलना में बहुत ज्यादा संक्रामक है और इससे संक्रमित मरीज़ औसतन 10 से 18 लोगों को Infect कर सकता है. भारत में आज इस वैरिएंट के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है. भारत में इस वैरिएंट का पहला मरीज़ अक्टूबर महीने में मिला था और उसके बाद अब इन नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है.
Four cases of BF.7 variant of Omicron, which is responsible for the surge in Covid-19 cases in China, have been found in India, sources in the Union Health Ministry told India Today.