मुंबई में सोसाइटी की टैरेस पर नए साल या क्रिसमस की पार्टी की इजाजत नहीं है. मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. ऐसे में सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 बढ़ा दी गई है, कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी है. 16 दिसंबर तो रात 12 बजे से ही मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है और 31 दिसंबर तक ये एक्शन रहेगा. धारा 144 लगा दी हई है ताकि क्रिसमस और नए साल के वक्त कोई बड़ी गैदरिंग ना हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The WHO has warned that Omicron is spreading at a rate that the world has not seen with any previous COVID-19 variant. During a media briefing on COVID-19, WHO Director said that 77 countries have now reported cases of Omicron.