scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Cases in India: देश में 1700 पहुंचा ओमिक्रॉन का आंकड़ा, जानें कोरोना की कुल तादाद

Omicron Cases in India: देश में 1700 पहुंचा ओमिक्रॉन का आंकड़ा, जानें कोरोना की कुल तादाद

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. अब तक 639 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिविटी रेट 1.68% है. ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. देखें

The total number of Omicron cases in India has risen to 1,700. Maharashtra has reported 510 cases so far while Delhi has reported 351 patients. A total of 639 Omicron patients have been discharged so far. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement