भारत में 18 साल से कम उम्र के 42 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं. इसमें 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 7.40 करोड़ है, जिन्हें सरकार वैक्सीन लगाने जा रही है. लेकिन सवाल ये है कि बाकी 35 करोड़ बच्चों का क्या? कोरोना की पहली लहर में RT-PCR टेस्ट में चार फ़ीसद बच्चे पॉज़िटिव पाए गए थे और दूसरी लहर में ये संख्या 10 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने फ़रवरी 2021 की अपनी सीरो रिपोर्ट में कहा था कि 25.3 फ़ीसद बच्चों में वायरस के एंटीबॉडी मौजूद थे. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो 25.3 फ़ीसद बच्चों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका कब लगेगा?
Amid the Omicron scare across the nation, people have started asking, when will the children below 15 years get the covid vaccine? During the first wave, 4 per cent of children, below 15 years, were covid positive. It is important to vaccinate children below 15 years.