Coronavirus Omicron in India: भारत को Omicron संक्रमितों की असल संख्या कभी पता नहीं चल पाएगी. देश में ओमिक्रोन बेकाबू हो गया है लेकिन असल संख्या क्या है, ये पता लगाना मुश्किल है. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि महानगरों में 90 से 95 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. लेकिन आंकड़ों में ये दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना इतनी तेजी से फ़ैल रहा है कि सभी का RTPCR टेस्ट कर पाना राज्यों के लिए आसान नहीं. ऐसे में दिल्ली महाराष्ट्र जैसे राज्य अब एंटीजन टेस्टिंग की तरफ बढ़ रहे हैं. दिल्ली का ही उदाहरण लें तो 11 जनवरी को राजधानी में करीब 83 हजार टेस्ट हुए. इनमें से भी 26% से ज्यादा एंटीजन टेस्ट हैं. लेकिन एंटीजन टेस्ट में हल्के लक्षण पकड़ में नहीं आ पाते. इसी वजह से ओमिक्रॉन के हलके लक्षण भी ये नहीं पकड़ पा रहा.