दुनिया भर में डेल्टा (DELTA) और ओमिक्रॉन (OMICRON) मिलकर तबाही मचा रहे हैं. कोरोना के कुल केस की बात करें तो हर रोज लाखों की तादाद में नए केस आ रहे हैं. अब इसी बीच WHO ने नए केस की सुनामी आने की आशंका जताई है, जिससे लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है. दुनिया के कई देश खासकर यूरोप कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन का दोहरा संकट झेल रहा है. अब WHO के महानिदेशक टेडरोस गेब्रियासिस ने जो बयान दिया वो बताता है कि डेल्टा और ओमिक्रोन मिलकर कैसे तबाही मचा सकते है. देखें ये वीडियो.
The head of the World Health Organization said Wednesday that he's worried about the omicron and delta variants of COVID-19 combining to produce a "tsunami" of cases, but said he's still hopeful that the world will put the worst of the pandemic behind it in 2022. Watch video.