scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Omicron ने पसारे पांव, लगातार बढ़ाई जा रही इलाज की सुविधाएं

Delhi में Omicron ने पसारे पांव, लगातार बढ़ाई जा रही इलाज की सुविधाएं

अगर कोरोना केस थमने के बाद आप एहतियातों को लेकर सुस्त पड़ गए हैं तो अपनी सुस्ती दूर कर लीजिए और कोरोना के बचाव के हर उस प्रोटोकॉल का पालन कीजिए जो सरकार और बता रही है. ओमिक्रॉन का खतरा सिर उठाने लगा है. दिल्ली में एक ही दिन में आज ओमिक्रॉन के 10 नए केस आए और राजधानी में कोविड के नए वैरिएंट के कुल केस की संख्या बीस पहुंच चुकी है हालांकि इनमें आधे मरीज डिस्चार्ज हो चुके है. बता दें इन 10 मामलों को मिलाकर दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 20 केस हो चुके हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 10 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक 40 सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए जिसमें 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

In Delhi, 10 new cases of Omicron came in a single day today and the total number of new variants of Covid in the capital has reached twenty, although half of these patients have been discharged. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement