scorecardresearch
 
Advertisement

साल की शुरुआत में ही डराने लगे Corona के आंकड़े, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए केस

साल की शुरुआत में ही डराने लगे Corona के आंकड़े, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा सत्ताइस हजार के आंकड़े को पार कर गया है. 1 दिन में कोरोना से 284 लोगों की मौत हुई है. एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख के पार जाने लगी है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 9,000 से ज्यादा नए कोरोना केस हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के केस भी तेजी से फैल रहे हैं. पूरे देश के आंकड़े देखें तो अब तक ओमिक्रॉन के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां ओमिक्रॉन के नए 460 हैं तो 351 नए मामलों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. देखें पूरी खबर.

The number of corona patients is increasing rapidly across the country and the risk of the third wave is also increasing. In the last twenty-four hours, more than 27 thousand new cases of corona have been reported in India. In 1 day, 284 people have died due to corona. The cases of the Omicron variant have crossed the figure of 1500. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement