scorecardresearch
 
Advertisement

Social Distancing हवा, मास्क गायब...Maharashtra में नेता उड़ा रहे Corona rules का मजाक

Social Distancing हवा, मास्क गायब...Maharashtra में नेता उड़ा रहे Corona rules का मजाक

देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र में सबसे खराब हालात हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 9 हजार 170 नए मरीज मिले हैं. इसमें बड़ी संख्या उन मरीजों की है जिनमें कोई लक्षण नहीं नजर आए हैं. केवल मुंबई की ही बात कर लें तो 29 दिसंबर को मुंबई में कोरोना के 2510 केस आए थे, इसके बाद 30 दिसंबर को 3671, 31 दिसंबर को 5631 और अब 1 जनवरी को 6 हजार 347 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना राजनीतिक गलियारों तक जा पहुंचा है. महाराष्ट्र के कोरोना संक्रमित 10 मंत्रियों में से कुछ नाम हैं, बाला साहेब थोरात, वर्षा गायकवाड़, केसी पाडवी, प्राजक्ता तानपुरे, और यशोमती ठाकुर. लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि नेताओं को कोई डर नहीं है और वो धड़ल्ले से कोरोना नियमों का मजाक उड़ा रहे हैं. देखें वीडियो

Amid the threat of the third wave, some of the political leaders from Maharashtra have found flouting covid guidelines. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement