Omicron Variant Update: Corona Virus का New Omicron Variant वैक्सीन को बेअसर कर सकता है. ये दावा Experts की तरफ से किया जा रहा है. लेकिन इधर Britain से अच्छी खबर आई है. Study और Research के अनुसार, Covid-19 वैक्सीन की तीसरी डोज Omicron के खिलाफ इंसान की इम्यूनिटी को 88 Percent तक Boost कर सकती है. Booster Dose Shot दूसरी डोज की तुलना में म्यूटेट हुए वैरिएंट के खिलाफ ज्यादा सेफ है. देखें और क्या हैं Experts के दावे.