देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रॉन के कुल केस 220 तक पहुंच गए हैं. ओमिक्रॉन का संक्रमण नए राज्यों को अपनी चपेट में लेने लगा है. जम्मू कश्मीर और ओडिशा में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है. कल यहां ओमिक्रॉन के मरीज की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65 केस हैं, इसके बाद 54 केस के साथ दिल्ली है. तेलंगाना में 24 मरीज हैं, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18 और केरल में ओमिक्रॉन के 15 केस हैं. सवाल उठता है कि क्या ओमिक्रॉन से कोरोना की तीसरी लहर आएगी? आईआईटी कानपुर और आईआईटी हैदराबाद के दो वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी में तीसरी लहर आ सकती है, तब रोजाना डेढ़ लाख से एक लाख अस्सी हजार केस आ सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The number of Omicron cases in India has risen to 213. Maharashtra and Delhi continue to be on top with 65 and 57 cases respectively. The Omicron spread in India has prompted the Centre to ask states to be on guard. Watch the video for more information.