scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: Corona की Third Wave आना तय! कितना पहुंचाएगी नुकसान?

Omicron: Corona की Third Wave आना तय! कितना पहुंचाएगी नुकसान?

भारत में भले ही अभी ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों ने 200 का आंकड़ा पार किया हो. लेकिन ओमिक्रॉन कितनी तेजी से फैल सकता है, इसका प्रदर्शन वो अमेरिका और ब्रिटेन में कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका में तो ओमिक्रॉन पहले ही कोरोना की नई लहर ला चुका है और अब भारत में भी तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो चुकी है. IT कानपुर और IT हैदराबाद की ज्वाइंट स्टडी में इसकी भविष्यवाणी की जा चुकी है. तीसरी लहर के दौरान फरवरी के अंत तक देश में एक लाख पचास हजार से एक लाख 80 हजार डेली केस सामने आ सकते हैं. हालांकि ओमिक्रॉन से आने वाली तीसरी लहर इतनी घातक नहीं होगी जितनी डेल्टा वेरियेंट से आई दूसरी लहर थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The omicron-led third of Covid may peak in India in February. The cases may rise in the second month in 2022 but the wave is expected to be milder. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement