कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर के 91 देशों तक फैल चुका है. तीन हफ्तों में ही ये वेरियेंट ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में अपनी पावर दिखा रहा है. ये ओमिक्रॉन वेरियेंट का ही असर है जो वहां अब एक दिन में रिकॉर्ड 88 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. वहीं अमेरिका में भी ओमिक्रॉन के असर से कोरोना केस एक दिन में दोगुने हो रहे हैं. अमेरिका और ब्रिटेन में इस वक्त दक्षिण अफ्रीका से भी ज्यादा ओमिक्रॉन इंफेक्शन के केस दर्ज हो रहे हैं. जहां सबसे पहले ओमिक्रॉन वेरियेंट की पहचान हुई थी इन देशों में ओमिक्रॉन ने जिस तेजी से कहर बरपाना शुरु किया है. भारत के लिए भी कई सबक छिपे हैं. देखें वीडियो.
The new variant of Corona, Omicron, has spread to 91 countries around the world. Within three weeks, this variant is spreading more in countries like Britain and America. Watch this video to know more.