scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: Booster Dose क्यों जरूरी? देखें क्या कहता है Israel-Britain का Data

Omicron: Booster Dose क्यों जरूरी? देखें क्या कहता है Israel-Britain का Data

साल 2020 के वो शुरुआती महीने जब कोरोना का मतलब मौत जैसा हो गया. लेकिन वैक्सीन ने इस डर को काफी हद तक कम कर दिया इसीलिए साल 2021 को वैक्सीन का साल माना जा सकता है. अब 2022 शुरू हो गया है, इस साल बूस्टर का बोलबाला है. अमेरिका यूरोप हो या फिर भारत, दुनियाभर के हर देश का सारा जोर इस नए साल में बूस्टर डोज पर रहने वाला है. दुनियाभर के 35 से भी ज्यादा देश अपने नागरिकों को बूस्टर डोज दे रहे हैं. इजरायल ने तो अगस्त में ही अपने यहां बूस्टर डोज लगानी शुरू कर दी लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वो चौथी बूस्टर डोज देने वाला पहला देश बन गया है. अक्टूबर में इजराइल की सबसे बड़ी हेल्थ मेनटेनेंस ऑर्गेनाइजेशन क्लालिट हेल्थ सर्विस ने एक स्टडी कराई थी. इस वीडियो में देखें इस स्टडी में बूस्टर डोज को लेकर क्या कहा गया?

More than 35 countries across the world are giving booster doses to their citizens. Israel started applying booster doses in August itself, but in view of the threat of Omicron, it has become the first country to give a fourth booster dose. In October, Israel's largest health maintenance organization Clalit Health Services conducted a study.

Advertisement
Advertisement