scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: दोनों Vaccine लगाने वालों को भी Booster Dose क्यों? समझिए

Omicron: दोनों Vaccine लगाने वालों को भी Booster Dose क्यों? समझिए

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन वैक्सीनेट लोगों को संक्रमित कर रहा है. लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तीसरे बूस्टर डोज पर भी बहस छिड़ी हुई है. कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारों का कहना है कि कोरोना का ये वैरिएंट वैक्सीन से बनी प्रतिरक्षा को मात दे सकता है. यानी अगर आपको वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं तब भी सावधान रहने की जरूरत है. इधर सरकार भी बूस्टर डोज को लेकर बैठक कर रही है. जल्द ही इसपर फैसला आ सकता है. हालांकि WHO ने बूस्टर डोज पर अपनी सहमति दे दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid concerns over the highly mutated omicron variant spreading rapidly, people want to know if immunity from vaccination or a prior infection will be enough to protect them against getting infected or developing severe disease. Watch the video to know what scientists have to say.

Advertisement
Advertisement