scorecardresearch
 
Advertisement

Video: एक वेंटिलेटर से बचा सकेंगे 4 जिंदगी! देखें Exclusive रिपोर्ट

Video: एक वेंटिलेटर से बचा सकेंगे 4 जिंदगी! देखें Exclusive रिपोर्ट

कोरोना संकट से जूझ रहे विभिन्न देशों के सामने बड़ी चुनौती वेंटिलेंटरों की उपलब्धता है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई देश वेंटिलेंटरों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में तो हालात और चिंताजनक हैं. लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर है. दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के डॉ युद्धवीर सिंह के एक आविष्कार को बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है. युद्धवीर ने एक वेंटिलेटर के जरिए 4 मरीजों के इलाज करने की तकनीक निकाली है. ये कैसे काम करेगा? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.

As we all know that ventilators play an important role in providing treatment to coronavirus patients and their shortage in the country is a big concern these days. In this video, an Indian doctor will show you how the multi-patient ventilator works. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement