अब जरा देशभर में पीपीई किट की हकीकत देखिए. जो अपनी जान पर खेलकर हमारा और आपका जहान बचा रहे हैं वो कितने खतरे में हैं. हमने दिल्ली से लखनऊ और जयुपर से जम्मू-कश्मीर तक के अस्पतालों का दौरा किया. अरअसल संकट के इस दौर में भी कई लोग पैसा बनाने में जुटे हैं. पीपीई किट का तो कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है फिर चाहे इसमें किसी की जान ही क्यों न खतरे में आ जाए. देखें हमारी ये खास रिपोर्ट.
As the coronavirus cases climb in the country, several fly-by-night operators have switched to manufacturing substandard Personal Protective Equipment (PPE) in brazen defiance of stringent guidelines for the safety gear. Watch this exclusive report for more details.