कोविड-19 के इस हालात में ऑक्सीमीटर एक जरूरी gadget बन गया है जो कि हर घर में इस वक़्त होना बेहद जरूरी है. Oximeter ना केवल आपको heart rate बताता है बल्कि आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी बताता है. लेकिन इसके लिए आपको Oximeter का सही यूज और सही रीडिंग करना आना बेहद जरूरी है. ऑक्सीमीटर का कैसे करें सही उपयोग और कैसे पता लगाएं ब्लड ऑक्सीजन लेवल जाने श्वेता झा की इस रिपोर्ट में.