कोरोना वायरस से निपटने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान फेल हो गए हैं. हालात बदतर होते जा रहे हैं. उनकी जमकर आलोचना हो रही है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि पाकिस्तान की सेना इमरान खान को नजरअंदाज करते हुए अपने हिसाब से फैसले ले रही. सेना ने इमरान को साइड लाइन करते हुए परदे के पीछे से मोर्चा संभाल लिया है. पाकिस्तान के सभी प्रांतों की मांग पर पूरे देश में सेना की तैनाती की जाएगी. पाकिस्तान में कोरोना से 16 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस के इस संकट ने इमरान खान की क्षमताओं पर सवाल खड़े कर दिया है.