scorecardresearch
 
Advertisement

पालघर मॉब लिंचिंग का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित!

पालघर मॉब लिंचिंग का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित!

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बीच मुंबई की चिंता बढ़ाने वाली एक खबर आई है. मुंबई के पालघर मॉब लिंचिंग केस में शामिल एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर वाड़ा पुलिस थाने में रखा गया था. आरोपी 43 लोगों के संपर्क में आया था. आरोपी के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पुलिस-प्रशासन सकते में है और सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है. पालघर मॉब लिंचिंग में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या 16 अप्रैल को पीट-पीट कर दी गई थी. सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है.

One of the accused in the Palghar mob lynching case tests positive for coronavirus. He was kept in Wada police station with other accused in a lock-up with 43 suspects in a single cell. In this case, police have arrested more than 100 suspects including 9 minors. Police have now quarantined all of them. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement