शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार और देश के साधु संतों के बीच , इस समय तलवारें खिंची हुई हैं. महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की लिंचिंग की घटना के बाद से देश भर के साधु संत महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ़ लामबंद हो रहे हैं. जूना अखाड़े से जुड़े दो साधुओं को लॉकडाउन के दौरान ही घेर कर मार दिए जाने की वारदात के बाद से महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस दोनों निशाने पर हैं. इस घटना से साधु-संत समाज में गुस्सा है. आज दंगल में हमारे साथ जूनापीठ अखाड़ा के पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जुड़े. अवधेशानंद गिरि से इस मुद्दे पर बात की एंकर रोहित सरदाना ने. देखें पालघर घटना के बारे में क्या बोले अवधेशानंद गिरि.