आज दंगल में बहस के दौरान सोशल मीडिया पर फैलाए गए कोरोना को लेकर भ्रामक और भड़काऊ वीडियोज पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक रिपोर्ट में पता चला है कि सैकड़ों ऐसे वीडियोज बनाए गए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को नाकाम करने के लिए लोगों को बहकाया गया है. आजतक को पता लगा है कि इन वीडियोज में से कुछ दूसरे देशों में तैयार किए गए हैं. इस चर्चा में पूर्व सीपी नीरज कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन्स न मानने वालों पर महामारी एक्ट से तहत क्या कार्रवाई हो सकती है.