कोरोना वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारत में आवेदन किया है. फाइजर ने कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद ये अनुरोध किया है. पूरी दुनिया में चल रही वैक्सीन रेस की फिनिश लाइन को लांघ चुकी है. और अब लोगों के लिए तैयार है. ब्रिटेन ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे भी दी है. भारत में फाइजर की वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल नहीं हुआ है. देखें वीडियो.
British hospitals prepare to administer COVID-19 vaccines days after the UK became the first country to approve a vaccine candidate developed by Pfizer and BioNTech. Pfizer India has become the first pharmaceutical firm to seek from the DCGI for an emergency use authorization for its COVID-19 vaccine in the country. Watch the video to know more.