जनता कर्फ्यू के दिन(रविवार) जहां एक तरफ लोगों ने घरों में रह कर कोरोना कमांडोज का आभार व्यक्त किया तो वहीं कुछ जगहों से लोगों की रैली निकलते हुए जैसी चौंकाने वाली तस्वीरें भी सामने आईं. ऐसी ही एक चौंकाने वाली तस्वीर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आई जहां पर लॉकडाउन होने के बावजूद डीएम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भीड़ चलती हुई नजर आई. भीड़ में मौजूद लोग थाली-घंटी बजाते नजर आई. देखें वीडियो.
As India observed unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, Pilibhit DM defied the coronavirus advisory. Along with the police SP, DM took to the streets ringing bells with a crowd. The video has gone viral on social media as well. Watch this video for more details.