दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि वो लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने सरकार से कोरोना पर अब तक के हालात और महामारी की रोकथाम को लेकर किए जा रहे इंतजाम पर हलफनामा मांगा है. दूसरी तरफ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में भी कोरोना से निपटने के उपायों, वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन और वैक्सिनेशन तरीकों पर चर्चा की जाएगी. देखिए देश की बात, अंकित त्यागी के साथ.