scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: खेल जगत से मुखातिब हुए मोदी, विराट-धोनी-सचिन समेत इन दिग्गजों से की बात

VIDEO: खेल जगत से मुखातिब हुए मोदी, विराट-धोनी-सचिन समेत इन दिग्गजों से की बात

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे भारतवासियों में सकारात्मक ऊर्जा कायम रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश जारी किया. इस वीडियो संदेश में पीएम ने लोगों को 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपनी बालकनी और दरवाजों पर आकर रोशनी जलाने कहा. पीएम मोदी की इस पहल की एक्सपर्ट तारीफ कर रहे हैं. पीएम ने इसके बाद खेल जगत की 40 बड़ी हस्तियों से भी बातचीत की. इन हस्तियों में पीवी सिंधु, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे भी शामिल थे. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi Friday interacted with eminent sportspersons via video conference.More than 40 top sportspersons from across disciplines including Bharat Ratna Sachin Tendulkar, BCCI President Sourav Ganguly, badminton player PV Sindhu and many others participated in the video conference. Union Minister for Youth Affairs and Sports and other senior officials of the Ministry also participated in the interaction. Watch the video.

Advertisement
Advertisement