शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया है. प्रधानमंत्री ने देश को ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है. पीएम मोदी ने आज ऐलान किया कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के टीकाकरकण अभियान की जमकर तारीफ भी की. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी ने और क्या कहा.
PM Narendra Modi on Saturday addressed the nation and announced that the vaccination for children in the age of 15-18 years will begin from January 3. PM Modi also hailed India's vaccination drive against Covid-19. Watch.