scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन बढ़ाकर मोदी ने टि्वटर पर क्यों बदली प्रोफाइल पिक्चर?

लॉकडाउन बढ़ाकर मोदी ने टि्वटर पर क्यों बदली प्रोफाइल पिक्चर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. इसी संबोधन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदला. पीएम ने यहां मुंह पर गमछा लपेटे और हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगाई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधनों में बार-बार इस बात का जिक्र किया है कि लोग सिर्फ मास्क पहनने की चिंता ना करें, बल्कि अपने घर में किसी भी कपड़े-गमछे या फिर तौलिये से अपने चेहरे को ढक सकते हैं.

Prime Minister Narendra Modi changed the profile photo of his personal Twitter page moments after his address to the nation on the extension of coronavirus lockdown.With his face covered, PM Modi appeared on television screens on Tuesday morning. Following his announcement that the lockdown across the country will be extended till May 3 to fight the coronavirus pandemic, the Prime Minister changed his profile photo on Twitter.

Advertisement
Advertisement