scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: जब 9 मिनट तक PM आवास की लाइट हुई ऑफ,मोदी ने जलाए दीप, देखें वीडियो

कोरोना: जब 9 मिनट तक PM आवास की लाइट हुई ऑफ,मोदी ने जलाए दीप, देखें वीडियो

कोरोना के खिलाफ रविवार रात 9 बजे पूरा भारत एकजुट हुआ. देश ने 9 मिनट की दिवाली मनाई और इस महामारी के खिलाफ देश की एकता का संदेश दिया. दीए, मोमबत्ती, फ्लैश लाइट की रोशनी के साथ आतिशबाजी हुई. लोगों ने थालियां भी बजाईं और साफ कर दिया कि वे इस संकट से डरे नहीं हैं और मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल का राजनेता से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने समर्थन दिया. पीएम आवास भी अंधेरे में डूबा और पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दीए जलाए. उनकी मां हीराबेन ने भी दीया जलाकर संदेश दिया. देखें VIDEO.

PM Narendra Modi joined citizens in demonstrating collective solidarity and positivity by lighting candles at 9 PM after turning off all lights at his residence. India switched off all the lights for 9 minutes at 9 PM today and just lit a candle, diya or flashlight, to mark India fight against Coronavirus.

Advertisement
Advertisement